• Thu. Dec 18th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वार्ड 15 के वार्ड पार्षद उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन दो अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, कुल 6 आवेदन जमा।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज: नगर पालिका उपचुनाव 2025 के तहत फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में रिक्त पार्षद पद के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। नामांकन के नवम और अंतिम दिन दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वालों में गुदरी मोहल्ला वार्ड 14 निवासी सना प्रवीण (पति वसीम अकरम) और दल्लू टोला वार्ड 18 निवासी समीरा खातून (पति जफर हुसैन) शामिल रहीं। दोनों ने अनुमंडलीय कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ललन कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे।

अब तक दाखिल नामांकन में निम्नलिखित अभ्यर्थियों के नाम सामने आए हैं:

  1. नजराना खातून, गुदरी मोहल्ला वार्ड 14, पति – मो. इस्लाम
  2. सना प्रवीण, गुदरी मोहल्ला वार्ड 14, पति – वसीम अकरम
  3. सोनी खातून, वार्ड 15 पोखर बस्ती, पति – जिबरैल अंसारी
  4. चुन्नी खातून, पति – मो. कुद्दुश (इन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया)
  5. समीरा खातून, दल्लू टोला वार्ड 18, पति – जफर हुसैन

नामांकन के दौरान चुनावी प्रशासन की ओर से सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह, माधव कुमार झा, मो. रागिब हाशमी सहित अन्य कर्मी जैसे विश्वजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार, नितेश कुमार, विकास आनंद, श्याम कुमार भी सक्रिय रूप से प्रक्रिया में जुटे रहे।


आगामी चुनावी कार्यक्रम

  • नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 6 जून से 9 जून 2025
  • नाम वापसी की अवधि: 10 जून से 12 जून 2025
  • अंतिम अभ्यर्थी सूची एवं प्रतीक आवंटन: 13 जून 2025
  • मतदान तिथि: 28 जून 2025 (प्रातः 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक)
  • मतगणना: 30 जून 2025 (प्रातः 8 बजे से)

इधर चुनाव की सरगर्मी के बीच वार्ड संख्या 15 में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल और चर्चा जोरों पर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *