जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 195.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 3 लाख रुपये आंका गया है। यह गिरफ्तारी बुधवार, 27 अगस्त को दिन में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गुरुवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोगबनी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से प्रतिबंधित स्मैक लेकर बथनाहा थाना क्षेत्र से नेपाल की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और टिकूलिया रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मो. जावेद (उम्र 35 वर्ष), पिता मो. इसराजूल, निवासी – वार्ड संख्या 16, दिपोल, थाना बथनाहा के रूप में हुई है।
जब उसकी बाइक की तलाशी ली गई, तो दो प्लास्टिक की पॉलिथिन में कुल 195.48 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद हुआ। इसके अलावा एक एंड्रॉयड मोबाइल और बाइक (नं. BR-38Q-4725) भी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ जोगबनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बरामद स्मैक के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंच बनाई जा सके।
इस कार्रवाई में जोगबनी थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि गोरख कुमार, पुअनि राजाबाबू पासवान सहित पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष राजीव आजाद भी मौके पर मौजूद थे।
सारस न्यूज, अररिया।
जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 195.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 3 लाख रुपये आंका गया है। यह गिरफ्तारी बुधवार, 27 अगस्त को दिन में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गुरुवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोगबनी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से प्रतिबंधित स्मैक लेकर बथनाहा थाना क्षेत्र से नेपाल की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और टिकूलिया रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मो. जावेद (उम्र 35 वर्ष), पिता मो. इसराजूल, निवासी – वार्ड संख्या 16, दिपोल, थाना बथनाहा के रूप में हुई है।
जब उसकी बाइक की तलाशी ली गई, तो दो प्लास्टिक की पॉलिथिन में कुल 195.48 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद हुआ। इसके अलावा एक एंड्रॉयड मोबाइल और बाइक (नं. BR-38Q-4725) भी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ जोगबनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बरामद स्मैक के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंच बनाई जा सके।
इस कार्रवाई में जोगबनी थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि गोरख कुमार, पुअनि राजाबाबू पासवान सहित पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष राजीव आजाद भी मौके पर मौजूद थे।
Leave a Reply