सारस न्यूज़, अररिया।
छोटे छोटे बच्चे नृत्य प्रस्तुत करते हुए।
मुख्यालय के महादेव चौक समीप वार्ड संख्या 15 खरैहिया बस्ती स्थित दिल्ली की संस्था माई छोटा स्कूल के ब्रांच में धूमधाम से बच्चों ने रामनवमी उत्सव मनाया गया। जहां पर प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चे माथे पर चंदन लगाकर भगवान श्रीराम के तैल्यचित्र पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया व डांस टीचर तनु राय के नेतृत्व में स्कूल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चों ने राम आएंगे राम आएंगे गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमारे आदर्श हैं। बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए श्रीराम का जीवन ही प्रेरणा स्रोत है। माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने कहा कि संपूर्ण ज्ञानी, अच्छे कर्म, आज्ञाकारी, कर्तव्यनिष्ठा, विवेकशील, मृदुभाषी यह सभी गुण हम अपने बच्चों के अंदर देखना चाहते हैं तो भगवान श्रीराम सबसे अच्छे उदाहरण हैं। मौके पर माई छोटा स्कूल की शिक्षिका रोहिणी नसरीन, नाफिया परवीन सहित स्कूल के सभी कर्मियों ने रामनवमी के उत्सव में हर्षोल्लास से भाग लिया।