सारस न्यूज, अररिया।
भारत-नेपाल सीमा से सटे बथनाहा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए बथनाहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 28 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। कार्रवाई सोनापुर पंचायत के जिमराही गांव स्थित एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिमराही निवासी नीरज कुमार पासवान के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस और एसएसबी जवानों ने घर की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। इस दौरान घर में रखी एक बोरी की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पकड़े गए तस्कर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त गांजे का वजन किया गया, जो 28 किलो निकला। बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।