Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

90 ग्राम स्मैक, 1.41 लाख नगद रुपये, कई एटीएम और मोबाइल सिम के साथ तस्कर गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

गिरफ्तार तस्कर की जानकारी देते एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह और अन्य

रानीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज बाजार से 90 ग्राम स्मैक, 1.41 लाख रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड और दो मोबाइल सिम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों और अखबारों के माध्यम से जिले में नशे के प्रचलन की सूचना मिल रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए एसपी अमित रंजन के निर्देश पर नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

एएसपी ने बताया कि इसी क्रम में विशेष कार्रवाई करते हुए रानीगंज थाना पुलिस ने रानीगंज बाजार से 90 ग्राम स्मैक, 1.41 लाख रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड के साथ राकेश मांझी नामक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो रानीगंज बाजार में दुकान चलाता था। राकेश मांझी द्वारा स्मैक की तस्करी करने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी।

मिली गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादववेंदु ने स्थान की रेकी कर सूचना को सत्यापित किया। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उक्त दुकान पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *