• Mon. Dec 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सोशल वेलफेयर संस्था ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर 45 बिंदुओं पर की मांग।

सारस न्यूज़, अररिया।

15 दिन में कार्रवाई नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन एवं भूख हड़ताल के लिए संस्था के सदस्य बाध्य

धरनास्थल पर बैठे संस्था के अध्यक्ष और सदस्य

सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, अररिया के अध्यक्ष मो. अजहरूल हक की अध्यक्षता में जिला निबंधन कार्यालय परिसर स्थित धरनास्थल पर संस्था के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया। धरने के बाद, उन्होंने डीएम इनायत खान को अपने विभिन्न 45 मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा, परमान नदी के तटबंध का शीघ्र मरम्मतीकरण, नगर स्थित पार्क की सफाई, फल, सब्जी, फुटकर दुकानदारों के लिए स्थायी स्थान की व्यवस्था, जिले के प्रखंडों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, प्रखंड में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण, बस स्टैंड की सुव्यवस्था, और सुलभ शौचालय की स्थापना सहित कई अन्य मांगें रखी गईं।

उन्होंने डीएम से अनुरोध किया कि इन 45 मुख्य बिंदुओं पर विचार कर शीघ्र कार्रवाई का आदेश अपने स्तर से जारी करें। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य चरणबद्ध आंदोलन और भूख हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *