Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अग्निपीड़ित परिवारों की मदद के लिए सामने आए समाजसेवी और जनप्रतिनिधि।

सारस न्यूज, अररिया।

भरगामा सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से आठ परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक मवेशी भी झुलस गए, जिससे पीड़ित परिवारों की स्थिति दयनीय हो गई। बेघर हुए लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आए। गुरुवार को नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। प्रत्येक परिवार को साड़ी सेट, पुरुषों के लिए लुंगी और गमछा प्रदान किए गए, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके। मदद अभियान के दौरान मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, वार्ड सदस्य निर्जल कुमारी, शशिकांत कुमार परिहार, रविंद्र साह सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *