सारस न्यूज़, अररिया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हुआ आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में एसपी अमित रंजन ने मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में मेजर, सार्जेंट सहित जवानों को शपथ दिलाई।

इस वर्ष, 31 अक्तूबर को दीपावली पर्व होने के कारण पुलिस लाइन सहित जिले के सभी थानों में पर्व को धूमधाम से मनाया गया। नगर थाना सहित जिले के अन्य सभी पुलिस थानों में भी थाना अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।