सारस न्यूज़, अररिया।
एसपी अमित रंजन ने मंगलवार की सुबह जीरो माइल सहित अन्य क्षेत्रों और चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एसपी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के पालन के लिए सोमवार शाम से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 1114 वाहनों की जांच की। वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर संबंधित चालकों से 4,82,500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। साथ ही, मादक पदार्थों की बरामदगी भी हुई, जिसमें 54 लीटर नेपाली शराब, 21 लीटर देशी शराब और 10 किलो गांजा शामिल है। एसपी ने 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस और 4 वाहनों की भी बरामदगी की जानकारी दी। एसपी के साथ जांच के दौरान नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।