• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी अररिया ने परेड का किया निरीक्षण, जवानों को दिए अनुशासन और दक्षता बनाए रखने के निर्देश।

ByHasrat

Aug 1, 2025 #परेड

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को सुदृढ़ और अनुशासित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी), अररिया द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ने परेड में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की तैयारियों और अनुशासन की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के उपरांत एसपी ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और कार्यकुशलता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बल को सजग और सतर्क रहने की हिदायत दी, साथ ही वर्तमान समय की चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर प्रशिक्षण और आत्मविकास पर भी बल दिया।

एसपी ने कहा कि “एक अनुशासित और दक्ष बल ही किसी भी जिले की कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। हर पुलिसकर्मी को अपने कार्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए।”

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं अन्य सुरक्षा कर्मी भी उपस्थित थे।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *