• Thu. Oct 2nd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण, गश्ती में तेजी लाने की दी हिदायत।

सारस न्यूज़, अररिया।

एसपी अमित रंजन ने शनिवार की देर संध्या नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। करीब एक घंटे चले इस निरीक्षण में एसपी ने नगर थानाध्यक्ष सहित सभी सहायक उपनिरीक्षकों और पुलिस उपनिरीक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। हालांकि, प्रतिमा विसर्जन और अवकाश पर होने के कारण कुछ अधिकारी एसपी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके।

एसपी ने निरीक्षण के दौरान नगर थाना पुलिस को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहने की हिदायत दी। साथ ही, अवकाश पर गए अधिकारियों को मुख्यालय पहुंचकर तुरंत अपना कार्यभार संभालने का निर्देश दिया। एसपी ने नगर थाना पुलिस को शहर में गश्ती में तेजी लाने और रात्रि गश्ती के दौरान सभी चौक-चौराहों पर ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने देर रात सड़कों पर आवाजाही कर रहे ऑटो, टोटो, चार पहिया वाहन, बाइक, पिकअप वाहन, और ट्रक की विशेष जांच करने का भी आदेश दिया।

एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को गश्ती में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई मनीष कुमार, कुमार ऋषिराज, शिल्पा कुमारी, आराधना कुमारी, काजल कुमारी, सुभाष कुमार, ललित कुमार, रणविजय सिंह और टेक्निकल टीम में शामिल नीरज चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *