सारस न्यूज़, अररिया।
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसपी अमित रंजन।
आगामी सिपाही भर्ती परीक्षा (बिहार पुलिस) को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए एसपी अमित रंजन ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का मंगलवार को निरीक्षण किया। बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए होने वाली परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसपी ने चांदनी चौक स्थित एचइ हाइस्कूल, अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, महात्मा गांधी प्लस टू स्कूल सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना है। एसपी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।