सारस न्यूज़, अररिया।
रानीगंज में बुधवार की रात्रि गोलीकांड में हुई हत्या मामले में एसपी अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी प्रेषित की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि गत बुधवार की रात्री 10 बजे के करीब रानीगंज थाना अंतर्गत बेलसारा गांव में अपराधियों के आपसी गैंगवार एवं वर्चस्व की लड़ाई में स्थानीय निवासी भावेश यादव पिता लक्ष्मी यादव और उनके सहयोगी रजनीश यादव पिता अनिल यादव को गोली मार दिया गया। जिसमें भावेश यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि अनिल यादव गंभीर रूप से जख्मी है। जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है। घटनास्थल पर एफएसएल एवं तकनीकी शाखा की टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। एसपी ने बताया कि उनके द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह और रानीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जो कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। विधि-व्यवस्था सामान्य है। साथ ही उन्होंने मृतक का अपराधिक इतिहास भी बताया है। जिसमें मृतक भावेश यादव रानीगंज थाना कांड संख्या 331/18, 338/23 और आरोप पत्र क्रमांक 432/23, भरगामा
थाना कांड संख्या 116/2010 और आरोप पत्र संख्या 164/2011, पूर्णिया बनमनखी थाना कांड संख्या 128/2010 सहित बहादुरगंज
थाना कांड संख्या 247/2021 मद्य निषेध एवं उत्पाद कांड का अभियुक्त था एवं न्यायिक हिरासत से बाहर आया था।
