• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया स्थित तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में अररिया एसपी ने की जांच शुरू।

सारस न्यूज़, अररिया।

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई लूटकांड के तार अररिया से भी जुड़े। जिसमें अररिया पुलिस की मदद लेते हुए पूर्णिया पुलिस और पटना से आई एसटीएफ की टीम ने जिला मुख्यालय के दो मकानों में घंटों छापेमारी की। इस छापेमारी में एफएसएल की टीम ने शिवपुरी और कृष्णापुरी-गौढ़ी चौक एबीसी नगर समीप वार्ड संख्या 09 स्थित डॉ गोपाल कुमार झा के दो मकान में किराये पर रह रहे लूटकांड से संबध रखने वाले आरोपियों के कमरे से कई साक्ष्य जुटाये। यहां तक की आरोपियों के कमरे की तलाशी लेने के बाद लूटकांड के उद्भेदन से संबंधित आरोपी झारखंड के साहबगंज निवासी के रूम से एक रसीद भी बरामद किया गया। वहीं अन्य आरोपी में शामिल रक्सौल निवासी के रूम से चप्पल और फिंगर प्रिंट बरामद किया। इसके बाद रूम से सटे अन्य कमरे में रह रहे दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इधर एसपी अमित रंजन सोमवार की देर संध्या शिवपुरी स्थित डॉ गोपाल कुमार झा के आवास पर पहुंचे। जहां करीब दो घंटे तक डॉक्टर और उनके परिजनों से आवश्यक पूछताछ शुरू की।

आवश्यक जानकारी लेने के बाद सदल-बल के साथ वापस लौट गए। वहीं डॉक्टर और उनके परिजनों को मंगलवार को नगर थाना भी बुलाया गया। जहां पुनः पूछताछ की गई। हालांकि एसपी किसी कारणवश नगर थाना नहीं पहुंच सके। इसके बाद डॉक्टर और उनके परिजन शिवपुरी अपने आवास लौट गये। दो से तीन दिन में निकल जायेगा निष्कर्ष, पूछताछ जारी डॉक्टर और उनके परिजनों से संबंधित जानकारी को खंगाला जा रहा है। आवश्यक पूछताछ जारी है।

दो से तीन में किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के लिए कार्यालय से एडवाइजरी भी जारी की जा रही है. जो लोग बिना सत्यापित किए व बिना आधार कार्ड लिए अपने अपने मकान को किसी अजनबी के हाथों किराए पर सौंप रहे हैं। अमित रंजन, एसपी, अररिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *