Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी ने 2020 बैच के प्रशिक्षु पुअनि को उनके दायित्वों का पाठ पढ़ाया।

सारस न्यूज़, अररिया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में 2020 बैच के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों (पुअनि) के साथ बैठक की और उनके प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी ली।

बैठक के दौरान एसपी ने प्रशिक्षुओं को सिरिस्ता कार्य, नए साक्ष्य अधिनियम, जीआरपी (Government Railway Police), न्यायालय से संबंधित प्रक्रियाओं और अन्य महत्वपूर्ण पुलिस प्रशासनिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया और उन्हें प्रभावी पुलिसिंग के गुर सिखाए।

इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, माधुरी कुमारी सहित दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *