सारस न्यूज़, अररिया।
गृह रक्षा वाहिनी, अररिया द्वारा स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 मई 2025 से 04 जून 2025 तक अररिया कॉलेज स्टेडियम में किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से यह आशंका जताई गई है कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध प्रवेश या कदाचार का प्रयास कर सकते हैं, जिससे शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है।
इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, अररिया – श्री अनिकेत कुमार ने धारा 163 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है कि:
- परीक्षा केंद्र (अररिया कॉलेज स्टेडियम) के 200 मीटर के दायरे में
- केवल परीक्षार्थी, परीक्षा में नियुक्त पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल कर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे।
- आम जनता एवं अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश इस क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।
यह निषेधाज्ञा 24 मई 2025 से 04 जून 2025 तक, परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
प्रशासन की अपील:
परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।