• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर, 22 सरकारी योजनाओं का मिला लाभ।

सारस न्यूज़, अररिया।

प्रेस विज्ञप्ति
अररिया | 07 मई 2025

अररिया जिले में महादलित समुदायों के सर्वांगीण उत्थान को लेकर चल रहे डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों का आयोजन तेज़ी से जारी है। इस पहल का उद्देश्य 17 विभिन्न विभागों की 22 सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाना है।

इसी क्रम में आज अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रामपुर कोदरकट्टी के वार्ड संख्या 01, लहना रामपुर में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लाभार्थियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्जवला योजना, आंगनबाड़ी सेवाएं, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आधार व ई-श्रम कार्ड निर्माण, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वासभूमि बंदोबस्ती, वृद्धावस्था/विकलांग पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, जनधन खाता, बिजली कनेक्शन और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवेदनों का संग्रह व निष्पादन किया गया।

उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी ने शिविर में उपस्थित होकर लाभार्थियों को योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज प्रदान किए। इनमें आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने वाली प्रमिला देवी (पति: राजेश ऋषिदेव), जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले पारस कुमार (पिता: दिलीप ऋषिदेव) और शारदा कुमारी (पिता: पारस कुमार) शामिल थे। जनधन योजना के अंतर्गत सुरज कुमार ऋषिदेव (पिता: चंदन ऋषिदेव) का खाता भी खोला गया।

इस आयोजन में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रभारी श्री सुभाष चंद्र गुप्ता तथा स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।

जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार के निर्देश पर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविरों के लिए जिला स्तर के अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। अपर समाहर्ता श्री राजमोहन झा को पंचायत सहसमल तथा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अजय कुमार ठाकुर को रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत में आयोजित शिविरों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न पंचायतों में व्यवस्था संचालन हेतु नियुक्त किया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *