सारस न्यूज़, अररिया।
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सोमवार को अरगड़ा दुर्गा मंदिर में विश्वप्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानू बाबा के द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मां दुर्गा की विधिवत आरती की गई और माता को महाभोग अर्पित किया गया।
पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और माता के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। महाभोग के बाद हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया।
सोमवार को सप्तमी तिथि पर मां कालरात्रि की उपासना की गई। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नानू बाबा ने बताया कि मां कालरात्रि का स्वरूप भले ही गंभीर और उग्र दिखाई देता हो, लेकिन वे सदैव अपने भक्तों को शुभ फल ही प्रदान करती हैं। इसी कारण उन्हें ‘शुभंकारी’ भी कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि मां कालरात्रि दुष्ट शक्तियों का विनाश करती हैं और ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं। उनके स्मरण मात्र से दैत्य, दानव, भूत-प्रेत आदि भयभीत होकर दूर भाग जाते हैं। मां की कृपा से भक्तजन जल, अग्नि, पशु, शत्रु या रात्रि के भय से पूर्णतः मुक्त हो जाते हैं।
मंगलवार को नवरात्रि की अष्टमी पर मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।