Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन का आयोजन धूमधाम से हुआ, जिसमें वॉलीबॉल, वुशू और फुटबॉल की प्रतिस्पर्धाएं प्रमुख आकर्षण रहीं। शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक, श्री अकिफ वक्कास ने बताया कि विभिन्न वर्गों में कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल किए।

वुशू बालक (U-17) के वर्ग में सुजल कुमार, राही कुमार, गोलू कुमार, मनीष कुमार, अबू बकर, फैज फिरोज, समर जावेद और सिद्धू अम्रवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसी तरह, वुशू बालक (U-19) में सुशील कुमार, विजय कुमार और एकलव्य झा ने गोल्ड मेडल जीता। वुशू बालिका (U-17) में वैदेही नंदिनी, नव्या नयन, कीर्ति अग्रवाल, प्रियंका कुमारी, मून स्टार, निधि कुमारी और खुशबू कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, बालक (U-17) वर्ग में अजान आलम, उजेर अनवर, हुजेफा, सावन मल्लिक, अमन कुमार और नवाज को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।

वॉलीबॉल के फाइनल में (U-17) वर्ग की टीम में इरशाद मो. मजहरूल, मो. तैय्यब, मो. महबूब, मो. मंजर, अंशु कुमार, मुरली कुमार, बाबू कुमार, विशाल कुमार, दशरथ कुमार, कौशल कुमार, आयुष कुमार यादव और पीयूष कुमार का चयन हुआ। वहीं, फुटबॉल (U-17) फाइनल टीम में प्रिंस कुमार, हर्ष कुमार, राजा, वैभव, अरमान सैफ, अली, आतिफ, आरिफ, फैजान और नूर तारीख जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली। फुटबॉल (U-14) वर्ग की टीम का भी चयन किया गया।

श्री वक्कास ने बताया कि 6 सितंबर 2024 को शतरंज, योगा, कुश्ती और टेबल टेनिस जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *