Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में खेल दिवस का आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।

शुक्रवार को राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा के उपरांत बच्चों के सर्वांगीण विकास व शारीरिक चुस्ती-तंदुरुस्ती हेतु खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत खेल प्रमुख आचार्य नीरज जी, खेल सहप्रमुख राजेंद्र आचार्य जी, व कन्या भारती प्रमुख आचार्या मिनाक्षी पांडे द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

इसके पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य माननीय मनीष जी का उद्बोधन हुआ, जिसमें उन्होंने खेलों के माध्यम से बच्चों में स्वस्थ रहने, टीम भावना और अनुशासन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।

इस कार्यक्रम में भैया-बहनों की अलग-अलग टीमों के बीच खो-खो व वॉलीबॉल के खेल आयोजित किए गए, ताकि प्रांतीय स्तर के लिए मजबूत टीम का चयन किया जा सके। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय विद्या नंद मंडल जी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अजीत कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *