सारस न्यूज़, अररिया।
भारत सरकार के तत्वाधान में 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया और मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल अररिया के संयुक्त तत्वाधान में सीमा चौकी मधुबनी अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी कुर्साकांटा में मेगा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों, अस्पताल सहायक और 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के मेडिकल स्टाफ के द्वारा स्थानीय नागरिकों के इलाज एवं कल्याण के लिए संपूर्ण मेडिकल स्टाफ की टीम दंत चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ क्रमशः डॉ ऋषभ राज, डॉ नीरज राय, डॉ बीके सिंह और डॉ अलका कुमारी ने जांच और परामर्श के बाद मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम एसएसबी 52वीं वाहिनीं के कमांडेंट महेंद्र प्रताप, मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल अररिया के निदेशक डॉ संजय प्रधान और चिकित्सा अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इसके बाद कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने उपस्थित ग्रामीण जनता और स्कूली बच्चों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ताकि सुदूर क्षेत्र में जहां मेडिकल सुविधाओं की समय से आपूर्ति नहीं हो पाती है। इस वजह से बहुत सारे स्थानीय लोग छोटे-छोटे बच्चे कुपोषण और अन्य बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इसी कड़ी में, सशस्त्र सीमा बल और मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल के द्वारा यह मेगा कैंप आयोजन किया गया था। ताकि समय पर बीमारी का इलाज हो सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। इसी क्रम में, कमांडेंट 52 वीं वाहिनी और निदेशक मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल अररिया के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद छात्राओं को पाठन सामग्री का वितरण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा वितरित किया गया है। मौके पर उप कमांडेंट, आनंद प्रकाश यादव, सहायक कमांडेंट सी विवेक, मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी अभिनंदन नौटियाल, उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी जगत नारायण सिंह और अन्य बलकर्मी मौजूद थे।