• Tue. Jan 6th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नववर्ष पर एसएसबी 52वीं वाहिनी में उल्लास का माहौल, खेल–सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच जवान हुए सम्मानित।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 52वीं वाहिनी में नववर्ष का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर वाहिनी परिसर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर जवानों और उनके परिजनों के साथ नए साल की खुशियाँ साझा की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा सभी बलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देने के साथ हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नववर्ष समारोह के दौरान वाहिनी में मनोरंजन एवं प्रतिस्पर्धा से जुड़े कई खेल आयोजित किए गए, जिनमें तंबोला, बॉल थ्रो, रिंग गेम, की गेम, फुटबॉल टायर किक और मटका फोड़ प्रतियोगिता प्रमुख रही। इसके साथ ही जवानों द्वारा भांगड़ा, बिहू सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिया।

इस अवसर पर बाह्य सीमा चौकियों की ओर से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जहाँ जवानों एवं उनके परिजनों ने स्वादिष्ट पकवानों का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी बलकर्मियों की सराहना की।

इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी पी.एन. सिंह, उप कमांडेंट उदय कुमार, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. मनोज जाट सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *