प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
स्वास्थ्य जागरूकता में एसएसबी की महत्वपूर्ण पहल

एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में संदीक्षा सदस्यों के लिए सदर अस्पताल अररिया व टाटा मैमोरियल कैंसर सेंटर के सहयोग से स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर व मुख (ओरल) कैंसर की जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
इस कार्यक्रम के तहत 47 संदीक्षा सदस्यों को कैंसर के लक्षण, रोकथाम, प्रारंभिक पहचान, उपचार व नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, स्तन कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग भी की गई।
ओरल कैंसर जागरूकता शिविर का भी हुआ आयोजन
इससे पहले 21 फरवरी को ओरल कैंसर व मौखिक स्वच्छता (ओरल हाइजीन) जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 57 बल कार्मिकों को मुख कैंसर के लक्षण, प्रमुख कारण (जैसे तंबाकू व गुटखे का सेवन) व बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों की उपस्थिति
इस जागरूकता शिविर में सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. मनोज जाट, सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शाइना, एवं एसएसबी बल कार्मिकों की अहम भागीदारी रही।
एसएसबी की सराहनीय पहल
एसएसबी 52वीं वाहिनी द्वारा आयोजित यह शिविर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे बल कार्मिकों व उनके परिजनों को लाभ मिलेगा और वे स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।