• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी 52वीं वाहिनी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम किया आयोजित।

सारस न्यूज, अररिया।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशन में, 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), अररिया द्वारा 14 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस पखवाड़े का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने वाहिनी मुख्यालय अररिया में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने जानकारी दी कि इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता शपथ ग्रहण, स्वच्छता रन, साइकिल रैली, मैराथन, वृक्षारोपण, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों, रेलवे ट्रैकों, पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों की सफाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, स्कूली विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सफाई मित्रों और कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा और उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान, बल कर्मियों ने वाहिनी मुख्यालय अररिया से चांदनी चौक तक साइकिल रैली निकालकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान एसएसबी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और स्वच्छता में योगदान देने वाले अररिया नगर पालिका के सफाई कर्मियों व 52वीं वाहिनी के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ और विकसित भारत का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के लिए सरकार हर वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान चला रही है। उन्होंने सभी से इस अभियान में भाग लेने और दूसरों को प्रोत्साहित करने की अपील की, ताकि हमारे घर, गांव और नगर स्वच्छ बन सकें।सांसद ने हिंदी दिवस के अवसर पर भी संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा पर गर्व महसूस कराना है। अतः सभी को हिंदी भाषा में अधिक से अधिक कार्य करना चाहिए।

मौके पर उप कमांडेंट पी एन सिंह, उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप, सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा और अन्य गणमान्य लोग व बलकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *