सारस न्यूज़, अररिया।
एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय की स्पेशल टीम ने कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जोगबनी के हाजीगंज से 243 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
एसएसबी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करी कर लाए गए गांजे की खेप को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद छापेमारी करते हुए गांजा और तीन आरोपियों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मिथलेश साह (पिता: सूर्य नारायण साह), रमेश राम (पिता: शोभित लाल राम), और मो. सलीम (पिता: नजीर), सभी निवासी पुरानी जोगबनी, वार्ड संख्या 1, के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल, मोबाइल और सिम कार्ड भी जब्त किए गए। एसएसबी ने जब्त गांजा और तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया।
कार्रवाई में शामिल टीम: पार्टी कमांडर चैनाराम, मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार सिंह, बीपी शिवा कुमार, श्री भगवान, केशव कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद, बच्चू सिंह, शंकर कुमार, मोहन, अविनाश कुमार सिंह, अमरकांत कुमार, गोपी नाग भूषण, और सुनील कुमार उईके।