एसएसबी 56वीं वाहिनी की जोगबनी बीओपी और बथनाहा की विशेष टीम ने रविवार 29 जून को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 887 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही सुबह करीब 11:30 बजेफारबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र के मंदिर के पास (वार्ड संख्या 22) में की गई। आरोपी की पहचान मुहम्मद हसीब (पिता – मो. सादिक, उम्र – 27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अमौना वार्ड नंबर 21 का निवासी है।
हसीब एक बजाज ऑटो (BR 38 P 6594) के जरिये तीन प्लास्टिक बोरियों में भरकर कुल 887 बोतल कोडीन सिरप ले जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि यह नशीली दवा हरिपुर (फारबिसगंज) से लाकर नेताजी चौक (जोगबनी) में किसी को पहुंचाई जानी थी।
विशेष गश्ती के दौरान एसएसबी की टीम ने संदेह के आधार पर ऑटो को रोका और तलाशी में नशीली दवा बरामद की। आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार कर जोगबनी थाना को सौंप दिया गया, जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस सफल अभियान का नेतृत्व निरीक्षक सुशील उपाध्याय (पार्टी कमांडर) ने किया। उनके साथ आठ अन्य जवान भी मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
एसएसबी 56वीं वाहिनी की जोगबनी बीओपी और बथनाहा की विशेष टीम ने रविवार 29 जून को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 887 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही सुबह करीब 11:30 बजेफारबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र के मंदिर के पास (वार्ड संख्या 22) में की गई। आरोपी की पहचान मुहम्मद हसीब (पिता – मो. सादिक, उम्र – 27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अमौना वार्ड नंबर 21 का निवासी है।
हसीब एक बजाज ऑटो (BR 38 P 6594) के जरिये तीन प्लास्टिक बोरियों में भरकर कुल 887 बोतल कोडीन सिरप ले जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि यह नशीली दवा हरिपुर (फारबिसगंज) से लाकर नेताजी चौक (जोगबनी) में किसी को पहुंचाई जानी थी।
विशेष गश्ती के दौरान एसएसबी की टीम ने संदेह के आधार पर ऑटो को रोका और तलाशी में नशीली दवा बरामद की। आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार कर जोगबनी थाना को सौंप दिया गया, जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस सफल अभियान का नेतृत्व निरीक्षक सुशील उपाध्याय (पार्टी कमांडर) ने किया। उनके साथ आठ अन्य जवान भी मौजूद थे।
Leave a Reply