सारस न्यूज़, अररिया।
52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), अररिया के निर्देशन में, महेंद्र प्रताप, कमांडेंट, द्वारा बाहरी सीमा चौकी मजरख के कार्यक्षेत्र में स्थित पंचायत भवन तिराख खरदा में “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत एक निःशुल्क ‘मानव चिकित्सा शिविर’ आयोजित किया गया।
इस शिविर में डॉ. मनोज जाट, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा), 52वीं वाहिनी द्वारा स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मरीजों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 58 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें 18 पुरुष, 30 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल थे।

डॉ. मनोज जाट ने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की। उन्होंने संतुलित खान-पान, अन्न के फायदे और उसके उपयोग, साफ-सफाई के महत्व, नशे के दुष्प्रभावों, और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके साथ ही, ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया, ताकि जवानों को ताजे फल और सब्जियां उपलब्ध हो सकें।
इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की। एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनसे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलता है। इस अवसर पर चिराग, सहायक कमांडेंट, आ०सा० दिलीप कुमार त्रिपाठी, और अन्य जवान भी उपस्थित रहे।