सारस न्यूज़, अररिया।
फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय भोड़हर परिसर में स्थित धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक सामग्री पाएं जाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फुलकाहा थाना में कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान कार्रवाई शुरू किया गया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसमें बताया है कि कांड अनुसंधान के क्रम में मालूम चला कि मध्य विद्यालय भोड़हर के परिसर में स्थित जीर्ण मंदिर में 06 नाबालिग बच्चों जिनकी उम्र 05 से 13 वर्ष के मध्य है के द्वारा विद्यालय में मध्याह्न भोजन के लिए रखे राशन को खिड़की (वेंटिलेटर) के द्वारा अंदर प्रवेश कर खाद्य सामग्री को चुरा कर पास के दुकान में बेच कर मैगी नूडल्स खरीदा गया था। इनके द्वारा विद्यालय परिसर में एकांत में स्थित जीर्ण मंदिर में लोगों से छिपकर वहीं मैगी नूडल्स बना कर खाया गया था। जिसके बाद सभी बच्चों द्वारा बचा खुचा समान, जूठा बर्तन आदि वहीं छोड़कर चले गए थे। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर परिसर में जूठा बर्तन सामान आदि देखकर आशंका जताई गई कि यह कार्य किसी एक समुदाय विशेष के द्वारा किया गया है व यह अफवाह फैल गई। जिस कारण स्थानीय लोगों में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। उक्त कार्य करने वाले सभी विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। एसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उल्लेखित घटना के अलावा
अन्य कोई घटना वहां नहीं घटी है। मंदिर में तोड़फोड़ की बातें अफवाह है। एसपी अमित रंजन ने आमजनों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अफवाह फैलाने वालों असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।