सारस न्यूज, अररिया।
एसपी अंजनी कुमार ने आमजनों को सूचित करते हुए अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें। तकनीकी शाखा की स्पेशल टीम द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आमजन अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना, वीडियो तथा किसी भी धर्म या समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी आदि को शेयर या अपलोड करने से बचने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। अररिया पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कड़ी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की प्रक्रिया या असामाजिक गतिविधि होने पर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम, मीडिया सेल अथवा 112 टोल फ्री नंबर पर दें। उन्होंने सभी जिलेवासियों से समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अररिया पुलिस को सहयोग करने का आग्रह किया है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।