Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया के जेएनवी के छात्र-छात्राएं नेशनल इंटीग्रेशन में शामिल।

सारस न्यूज़, अररिया।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर वर्धमान से नेशनल इंटीग्रेशन मीट-2024 के लिए अररिया जेएनवी सहित 56 सदस्यीय छात्र-छात्राओं की टीम हैदराबाद के लिए सोमवार को रवाना हुई।

टीम का नेतृत्व कर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के कला शिक्षक एवं मूर्तिकार राजेश कुमार ने बताया कि यह बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को पहचान दिलाने का एक सुनहरा अवसर है, जो उनके जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा। देशभर से 500 से अधिक प्रतिभागी बच्चों का समागम होने जा रहा है, जहां उन्हें एक-दूसरे के रहन-सहन, खानपान, कला, संस्कृति, लोक व्यवहार आदि से परिचित होने का अवसर मिलेगा। यह “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को साकार करने का एक कदम होगा।

उन्होंने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर वर्धमान के प्राचार्य जयंत कुमार महापात्रा ने 6 विद्यालयों के शिक्षकों को समागम के दौरान बच्चों के मार्गदर्शन के लिए नियुक्त किया है। राष्ट्रीय एकता समागम में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी गईं और अनुशासनात्मक निर्देश के साथ विदाई दी गई।

शिक्षा में कला के तहत आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय इंटीग्रेशन सम्मेलन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर में हुआ था, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय एकता समागम में ललित कला के तहत चित्रकला, मूर्तिकला, इंडिजिनस ट्वायज, रंगमंच कला, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, लोक नृत्य, और वाद्य संगीत शामिल हैं।

राष्ट्रीय एकता समागम हैदराबाद के कान्हा शांति वनम आडिटोरियम में 19-20 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें जेएनवी अररिया, रांची, वर्धमान, औरंगाबाद, कैमूर, हुगली, वीरभूम, नालंदा, 24 परगना, बेगूसराय, मुर्शिदाबाद, सिवान, और शेखपुरा के प्रतिनिधि प्रतिभागी सहित कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार, संगीत शिक्षक अमित कुमार गौतम, भास्वती कर, रितांजली कुण्डु, संगीता कुमारी, और बंगला शिक्षिका पपीया दत्ता बच्चों को स्कॉर्ट करेंगे।

यह समागम बच्चों के लिए कला और संस्कृति को बढ़ावा देने तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *