सारस न्यूज़, अररिया।
नवपदस्थापित कारा अधीक्षक सुजीत कुमार झा।
सूबे में एक साथ 35 मंडलकारा के अधीक्षकों का तबादला करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। बिहार गृह विभाग (कारा) ने अररिया जेल अधीक्षक के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के जेलों में कार्यरत 35 जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार अररिया जेल अधीक्षक के पद पर औरंगाबाद कारा में पदस्थापित जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा को कमान सौंपा गया है। इधर अररिया मंडलकारा के निवर्तमान जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर को किशनगंज मंडलकारा का अधीक्षक बनाया गया है।