• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदनेश्वर धाम व सुन्दरनाथ धाम पहुंच किए पूजा अर्चना.

सारस न्यूज़, ताराबाड़ी(अररिया)

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल शनिवार को जिले में एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान जिले के प्रसिद्ध मदनेश्वर धाम मदनपुर एवं बाबा सुंदरनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की। (वीडियो देखने के लिए सबसे नीचे जाएँ)

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मदनेश्वर धाम मदनपुर एवं सुंदरनाथ धाम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल ने बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मंगल कामनाएं की। हालांकि पूर्व से निर्धारित समय शनिवार पूर्वाह्न पूर्व उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तादी से लगे थे लेकिन वह किसी कारण बस समय से नहीं बल्कि शनिवार सायं काल किसनगंज होते जोकीहाट बैरगाछी मुख्यमार्ग होते हुए मदनेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना किया। वहां से जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे बाबा सुंदरनाथ धाम पहुंचकर संध्या काल पूजा अर्चना किया।

जानकारी मुताबिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल वहां से नेपाल स्थित दंतकली मंदिर जाएंगे। न्यायमूर्ति करोल पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहते भी पिछले वर्ष मदनेश्वर धाम, बाबा सुन्दरनाथ धाम व प्रसिद्ध खड़गेश्वरी काली मंदिर अररिया आकर पूजा अर्चना कर चुके हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट बतौर न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति मिली। उन्होंने कहा कि मदनेश्वर धाम एवं बाबा सुंदरनाथ धाम से उनकी गहरी आस्था है। उन्होंने दोनों मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिरों के पंडित द्वारा वैदिक मंत्र के साथ पूजा अर्चना कराई गई।

सुप्रीम कोर्ट के जज के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसपी अशोक कुमार सिंह मदनेश्वर धाम एवं सुंदर नाथ धाम पहुंचकर विधि व्यवस्था का स्वयं जायजा लिए थे।

सुप्रीम कोर्ट के जज ने पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में लोगों से बातचीत की। वही मंदिर कमेटी के सदस्यों ने न्यायाधीश का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब यहां आया था तो आनंद और एक अदृश्य ऊर्जा की अनुभूति हुई थी।

माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय करोल अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत मदनेश्वर धाम मदनपुर में दर्शन कर बाबा सुंदरनाथ धाम की ओर प्रस्थान करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *