सारस न्यूज, अररिया।
कश्मीर हमारा है। इस सोच पर आधारित लोकतंत्र के मंदिर से लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में न्याय के सर्वोच्च मंदिर से मंजूरी मिली है। माननीय उच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 व 35ए को हटाने के लिए दिए गये निर्णय, उसकी प्रक्रिया व उद्देश्य को सही ठहराया है। इसको लेकर भाजपा के अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा में जोड़ने का जो ऐतिहासिक काम किया है। इसके लिए मैं व भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।