सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा के सिमरबनी वार्ड संख्या 7 में गणेश शर्मा उर्फ झरकू शर्मा की नवविवाहिता पत्नी लक्ष्मी देवी की सोमवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका का शव परिवार के सदस्यों ने नहर के बीच में जला दिया, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी।

खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव को जलते देखा और तुरंत चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार ने पुलिस को बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई रौशन कुमार, एसआई रविंद्र कुमार सिंह, एएसआई रमेद्र कुमार व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। पूछताछ में मामला संदिग्ध लगने पर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश साह और एफएसएल टीम भी जांच के लिए आए।
पुलिस ने मृतका के ससुर देवन शर्मा और सास रेखा देवी को हिरासत में लिया है।
स्थानीय महिला ने बताया कि लक्ष्मी देवी तीन गोतनियों में तीसरे नंबर पर थीं। सोमवार को वट सावित्री पूजा के दौरान दो बड़ी गोतनियों ने पूजा की, जबकि लक्ष्मी को मकई काटने खेत भेजा गया। शाम को घर में झगड़ा हुआ और रात लगभग तीन बजे उनकी मौत हो गई।
मृतका के पिता नारायण शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी का दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद से झगड़े होते थे, लेकिन लक्ष्मी ने कभी उन्हें शिकायत नहीं की। अब उनके बेटे ने बताया कि दामाद ट्यूबवेल के हैंडल से मारपीट करता था। दामाद फिलहाल पंजाब में मजदूरी करता है।
डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि मामला संदिग्ध है। पूछताछ और जांच के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या।