सारस न्यूज़, अररिया।
सोशल मीडिया पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के मामले में अररिया पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से आपत्तिजनक पोस्ट से जुड़ा मोबाइल भी जब्त किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी अंजनी कुमार ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोशल मीडिया को मॉनिटर करने वाली कोषांग को एक आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिली थी, जो कि समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक और तकनीकी टीम को शामिल करते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की गई।
इस टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए नगर थाना क्षेत्र के लहना निवासी 23 वर्षीय मो. सिबगतुल्ला (पिता – स्व. मो. सैयद) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल बरामद किया जिससे पोस्ट साझा की गई थी।
एसपी ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, जिस फेसबुक अकाउंट से यह पोस्ट किया गया था, उसे बंद करने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ सामग्री से दूर रहें और सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।