सारस न्यूज, अररिया।
सिमराहा थाना क्षेत्र के रानी पोखर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में गत शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब असामाजिक तत्वों ने जबरन विद्युत उपकेंद्र परिसर में घुसकर ड्यूटी पर तैनात स्विच बोर्ड ऑपरेटर शिव शंकर गुप्ता उर्फ राजा गुप्ता को बेरहमी से पीट दिया। अचानक हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, अररिया में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके बाएं कंधे की हड्डी टूटने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम वार्ड संख्या 03 निवासी कुशहा टोला के लोगों को बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण नाराजगी थी। सिमराहा थाना में कनिष्ठ विद्युत अभियंता पुनीता कुमारी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, मनोज कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता अपने 20 अन्य साथियों के साथ जबरन विद्युत उपकेंद्र के अंदर घुसा और ड्यूटी पर तैनात स्विच बोर्ड ऑपरेटर संजीव कुमार से बहस करने लगा। इसी दौरान शिव शंकर गुप्ता उर्फ राजा मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज का विरोध करते हुए घटना का वीडियो बनाने लगा।
वीडियो रिकॉर्डिंग देख आरोपी मनोज गुप्ता आगबबूला हो गया और ऑपरेटर शिव शंकर से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने ऑपरेटर की जमकर पिटाई की। जान बचाने के लिए शिव शंकर गुप्ता मौके से भागा, लेकिन मनोज गुप्ता ने उन्हें जबरन एक गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ जबरन ले जाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी पर ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। किसी तरह गाड़ी से कूदकर ऑपरेटर शिव शंकर वापस विद्युत केंद्र पहुंचा, लेकिन हमलावर फिर वहां पहुंच गए और उन पर दोबारा जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े।
बाद में विद्युतकर्मी पंकज कुमार द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित राजा ने बताया कि मनोज गुप्ता ने केंद्र से जुड़े सरकारी दस्तावेजों की फोटो खींचकर उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है, जो कानूनन अपराध है। कर्मचारियों के अनुसार, विद्युत केंद्र के प्रवेश द्वार पर “प्रवेश निषेध” का बोर्ड भी लगा हुआ है। इसके बावजूद जबरन घुसपैठ की गई।
घायल ऑपरेटर राजा ने पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले में त्वरित कार्रवाई व न्याय की मांग की है। घटना की जानकारी पर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम भारती ने बताया कि पीड़ित ऑपरेटर व कनिष्ठ विद्युत अभियंता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 164/25 के तहत अग्रतर कार्रवाई जारी है।