• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वार्ड 15 के पार्षद पद के उपचुनाव लड़ने वाले दो अभ्यर्थी को प्रतीक आवंटित, चुनाव प्रचार में जुटे दोनों अभ्यर्थी।

सारस न्यूज, अररिया।


नगर पालिका उपचुनाव 2025 के तहत फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, नामांकन पत्रों की संवीक्षा और अभ्यर्थिता वापसी के उपरांत शुक्रवार को अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ललन कुमार ठाकुर द्वारा चुनाव लड़ने वाले दो अभ्यर्थियों को प्रतीक का आवंटन कर दिया गया।

अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद के उपचुनाव में लड़ने वाली अभ्यर्थी पोखर बस्ती, वार्ड संख्या 15 निवासी चुन्नी खातून, पति मो. कुद्दुस को प्रतीक “कलम और दवात” छाप तथा अभ्यर्थी गुदरी मोहल्ला, वार्ड संख्या 14 निवासी नजराना खातून, पति इस्लाम को प्रतीक चिन्ह “ढोलक” छाप आवंटित किया गया है।

अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद के उपचुनाव लड़ने वाले दोनों अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक आवंटित कर दिए गए हैं। प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया के दौरान अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह, माधव कुमार झा व मो. रागिब हाशमी के अलावा अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी विश्वजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार, नितेश कुमार, विकास आनंद, श्याम कुमार सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से लगे रहे।

अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 28 जून को मतदान होगा जबकि 30 जून को मतगणना की जाएगी। मतदान केंद्र बाल मध्य विद्यालय, पोखर बस्ती में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 1285 मतदाता वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद के उपचुनाव में भाग लेंगे।

नगर पालिका उपचुनाव 2025 के तहत नगर परिषद, फारबिसगंज के वार्ड संख्या 15 में नगर पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव में चुनाव लड़ने वाले दोनों अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन हो जाने के बाद अब दोनों ही मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने-अपने चुनाव चिन्ह की जानकारी दे रहे हैं तथा जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। इससे वार्ड संख्या 15 में राजनीतिक तापमान तेजी से चढ़ने लगा है। इस उपचुनाव में नगर परिषद की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले कई बड़े नेता भी पर्दे के पीछे से अपने नजदीकी अभ्यर्थियों को जीत दिलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *