सारस न्यूज़, अररिया।
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अररिया में शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने संस्थान को सुंदर ढंग से सजाया और कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों के सम्मान के साथ की। सबसे पहले, अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक और केंद्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्वागत गान से किया गया।
इस दौरान, प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक, निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम, डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, और डॉ. तंजील अतहर ने मिलकर केक काटा और कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. अशोक पाठक ने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करना है।
कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने अपने अनुभवों और विचारों से छात्रों को प्रेरित किया। इस मौके पर कन्हैया मिश्रा सहित कई छात्र-छात्राएं और शिक्षक राजेश कुमार, पूजा अग्रवाल, डॉ. प्रदर्शनी, डॉ. मोइदुर रहमान, अमित कुमार, विनोद झा, कंप्यूटर ऑपरेटर मखमूर आलम, आलोक आनंद, और अररिया कॉलेज के अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।