सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला पंचायत अंतर्गत जिलेबिया मोड़ से गोबिंदपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। रक्षाबंधन के अवसर पर मेला देखकर घर लौटते समय किशोर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पोठिया निवासी धर्मदेव यादव का पुत्र रमण कुमार बुधवार शाम करीब 7 बजे मेला देखकर पैदल ही घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोर से टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को रोक लिया और भरगामा थाना पुलिस को सूचना दी।
खबर मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई मिथलेश कुमार सिंह और सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अररिया भेज दिया।
इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
