Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तेजस्वी यादव के लोकप्रियता के भय से मुख्यमंत्री ने फिर मारी पलटी, सरफराज आलम, 26 फरवरी को जनविश्वास यात्रा के क्रम में अररिया में रोड शो करेंगे तेजस्वी यादव।

सारस न्यूज, अररिया।

प्रेस वार्ता करते पूर्व सांसद सरफराज आलम।

अररिया के पूर्व सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता सरफराज आलम ने पत्रकार सम्मेलन में कहा की राजद के उभरते युवा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबराकर नीतीश कुमार ने फिर से एकबार पलटी मारकर जनता के साथ विश्वासघात किया है। सरफराज आलम ने अपने अररिया स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा की सत्रह साल बनाम सत्रह महीने में तेजस्वी यादव ने अपने काम के आधार पर काफी लोकप्रिय हो रहे थे। जो नीतीश कुमार को हजम नही हो रहा था। पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा तेजस्वी यादव ने सत्रह महीने में तीन लाख नौजवान को नौकरी दी, बिहार में जाति जनगणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाया। जब उन्होंने तेजी से काम करना शुरू ही किया तक मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए पलटी मार दी, जिन्हे दिन रात उल्टी सीधी बातें सुनाते थे उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गए ,सरफराज आलम ने कहा नीतीश जी अब हसिये पर आ चुके है। सरफराज आलम ने जानकारी देते हुए बताया की तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के क्रम में छब्बीस फरवरी को दस बजे अररिया आ रहे हैं जहां वो रोड शो करेंगे, जिसकी तैयारी को लेकर राजद नेताओं को लगातार बैठक जारी है, इस रोड शो में काफी लोग उन्हे देखने और सुनने पहुंचेंगे। मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू और नौशाद आलम भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *