सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज की उभरती हुई शास्त्रीय गायिका सृष्टि सौम्या ने एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में उन्हें राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
हरिपुर पंचायत निवासी प्रफुल कुमार दास की पुत्री सृष्टि ने न सिर्फ अपने परिवार और विद्यालय का नाम रौशन किया, बल्कि पूरे अररिया जिले और बिहार प्रदेश का भी मान बढ़ाया।
यह सम्मान वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सीके सक्सेना, कैप्टन करणपाल सिंह, बीके सक्सेना, डॉ. शौकीन वर्मा सहित भारतीय सेना के कई सेवानिवृत्त अधिकारियों ने सृष्टि को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।
सृष्टि फिलहाल पाई वर्ल्ड स्कूल, फारबिसगंज में कक्षा 10 की छात्रा हैं और प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज में शास्त्रीय संगीत की पढ़ाई कर रही हैं। उनके गुरु रमण कुमार मिश्र उन्हें संगीत का मार्गदर्शन दे रहे हैं।
🎶 पहले भी हासिल कर चुकी हैं कई बड़े सम्मान
सृष्टि सौम्या को इससे पूर्व भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं –
- नारी शक्ति शिरोमणी अवार्ड
- राजीव गांधी समरसता अवार्ड
- प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद द्वारा लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में सम्मान
- कायस्थ महासभा, पटना द्वारा सम्मान
- प्रयागराज में आयोजित 61वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान
🌟 परिवार और समाज में खुशी की लहर
सृष्टि को यह सम्मान मिलने पर उनके दादा-दादी, माता-पिता, चाचा-चाची सहित पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं।
उन्हें बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद, जदयू नेता रमेश सिंह, पाई वर्ल्ड स्कूल के निदेशक कार्तिक कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हैं।
सभी ने सृष्टि के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा जल्द ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर चमकेगी।