• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भरगामा में जंगली जानवरों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

सारस न्यूज़, अररिया।

भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर और रघुनाथपुर उत्तर पंचायत में जंगली जानवरों के हमलों ने दहशत फैला दी है। बुधवार शाम को जंगली जानवरों की टोली ने अचानक शंकरपुर और शेखपुरा गांव में कई स्थानों पर ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, हमले में शंकरपुर के सरोज सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, विनेश मेहता के पुत्र मोहन मेहता, रुदिलाला ऋषिदेव के पुत्र सरणजीत ऋषिदेव, बुच्चाय ऋषिदेव के पुत्र अटीन ऋषिदेव, शेखपुरा निवासी फरेवी यादव के पुत्र आनंदी यादव, अनिल यादव की पुत्री चंचल कुमारी, उमानंद यादव और अनमोल यादव के भैंस के बच्चे घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, शंकरपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर एक जंगली जानवर को घेरकर मार गिराया, लेकिन बाकी जानवर अब भी क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिससे ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है। ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है और वे रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। परिवार की सुरक्षा की चिंता में बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, और किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

इस घटना पर डीएफओ मेघा यादव ने बताया कि जंगली जानवरों के हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे अपने आसपास की झाड़ियों को काटकर उचित प्रकाश की व्यवस्था करें। साथ ही, उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

इलाके में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और ग्रामीण जंगली जानवरों से बचाव के लिए सतर्कता बरत रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *