अररिया जिला क्रिकेट संघ, अररिया द्वारा बुधवार 03 जनवरी सुबह साढ़े 09 बजे से 33वें जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ किया जाएगा। इसको लेकर बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघ प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि बुधवार 03 जनवरी से अररिया जिला क्रिकेट संघ का 33वें जिला क्रिकेट लीग मैच (भागरथी गंगा ट्रॉफी) वर्ष 2023-24 का उद्घाटन मैच का आयोजन अररिया कॉलेज स्टेडियम, अररिया में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें मुख्य अतिथि अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक मौजूद रहेंगे।
अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन कल:
33वें अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्राफी का उद्घाटन मैच जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी एवं इंडस स्पोर्टिंग क्लब के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेला जाएगा, मैच की तैयारी सम्पन्न हो चुकी है मैदान को तैयार कर लिया गया है उद्घाटन मैच के मुख्यतिथि अररिया कालेज के प्रधानाध्यापक डॉ अशोक पाठक, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अविनाश आनन्द एवं बिहार क्रिकेट संघ जिला संघों प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल होंगे। इस सत्र में कुल 36 मैच खेले जाएंगे। यह सूचना जिला संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार विश्वास ने दी।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश आनंद, बिहार क्रिकेट संघ पटना के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, स्वागत समिति के रूप में अजय सेन गुप्ता, जेनिथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर खुर्शीद खान, सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, अला मखजूर मुजीब, मो प्रवेज आलम, अशोक दुग्गड़, नितेश कुमार झा, दिलीप कुमार झा, अशोक कुमार मिश्र, रवि शंकर दास, तनवीर आलम, विवेक प्रकाश, डॉ सावन आदि उपस्थित रहेंगे. साथ ही संघ के अन्य सदस्य में अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासुदा), उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर व कोषाध्यक्ष अमित सेन गुप्ता के कुशल अगुवाई में इस लीग मैच का शुरुआत से लेकर समापन कार्य किया जाएगा।
सारस न्यूज, अररिया
अररिया जिला क्रिकेट संघ, अररिया द्वारा बुधवार 03 जनवरी सुबह साढ़े 09 बजे से 33वें जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ किया जाएगा। इसको लेकर बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघ प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि बुधवार 03 जनवरी से अररिया जिला क्रिकेट संघ का 33वें जिला क्रिकेट लीग मैच (भागरथी गंगा ट्रॉफी) वर्ष 2023-24 का उद्घाटन मैच का आयोजन अररिया कॉलेज स्टेडियम, अररिया में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें मुख्य अतिथि अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक मौजूद रहेंगे।
अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन कल:
33वें अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्राफी का उद्घाटन मैच जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी एवं इंडस स्पोर्टिंग क्लब के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेला जाएगा, मैच की तैयारी सम्पन्न हो चुकी है मैदान को तैयार कर लिया गया है उद्घाटन मैच के मुख्यतिथि अररिया कालेज के प्रधानाध्यापक डॉ अशोक पाठक, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अविनाश आनन्द एवं बिहार क्रिकेट संघ जिला संघों प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल होंगे। इस सत्र में कुल 36 मैच खेले जाएंगे। यह सूचना जिला संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार विश्वास ने दी।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश आनंद, बिहार क्रिकेट संघ पटना के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, स्वागत समिति के रूप में अजय सेन गुप्ता, जेनिथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर खुर्शीद खान, सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, अला मखजूर मुजीब, मो प्रवेज आलम, अशोक दुग्गड़, नितेश कुमार झा, दिलीप कुमार झा, अशोक कुमार मिश्र, रवि शंकर दास, तनवीर आलम, विवेक प्रकाश, डॉ सावन आदि उपस्थित रहेंगे. साथ ही संघ के अन्य सदस्य में अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासुदा), उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर व कोषाध्यक्ष अमित सेन गुप्ता के कुशल अगुवाई में इस लीग मैच का शुरुआत से लेकर समापन कार्य किया जाएगा।
Leave a Reply