महिला थाना पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त आज गिरफ्तार किया है। महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने बताया कि महिला थाना कांड संख्या 47/24 के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 11 निवासी मो. मुसरान, पिता मो. नैयर हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
शहर के बस स्टैंड से गौढ़ी चौक के मध्य स्थित एक होटल का महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 47/24 के वादी के साथ मंगलवार की देर संध्या निरीक्षण किया। युवती द्वारा बताए गए कमरे का निरीक्षण किया गया। महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने वादी युवती के बताए हरेक पहलू पर निरीक्षण करते हुए होटल के खरैहिया बस्ती निवासी मैनेजर, शिवपुरी निवासी अकाउंटेंट और पश्चिम बंगाल निवासी रूम सर्विस स्टाफ से वीडियो कैमरे की नजर में बयान लिया।
साथ ही होटल के उपस्थिति पंजी की जांच की और 17 अप्रैल के डाटा का फोटो कॉपी एकत्रित किया। युवती के बयान पर बताए गए हरेक पहलू को कैमरे में कैद किया गया। मौके पर महिला थाना पुलिस की टीम, जिसमें एसआई मधु कुमारी और अन्य अधिकारी शामिल थे, उपस्थित थे।
महिला थाना पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त आज गिरफ्तार किया है। महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने बताया कि महिला थाना कांड संख्या 47/24 के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 11 निवासी मो. मुसरान, पिता मो. नैयर हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
शहर के बस स्टैंड से गौढ़ी चौक के मध्य स्थित एक होटल का महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 47/24 के वादी के साथ मंगलवार की देर संध्या निरीक्षण किया। युवती द्वारा बताए गए कमरे का निरीक्षण किया गया। महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने वादी युवती के बताए हरेक पहलू पर निरीक्षण करते हुए होटल के खरैहिया बस्ती निवासी मैनेजर, शिवपुरी निवासी अकाउंटेंट और पश्चिम बंगाल निवासी रूम सर्विस स्टाफ से वीडियो कैमरे की नजर में बयान लिया।
साथ ही होटल के उपस्थिति पंजी की जांच की और 17 अप्रैल के डाटा का फोटो कॉपी एकत्रित किया। युवती के बयान पर बताए गए हरेक पहलू को कैमरे में कैद किया गया। मौके पर महिला थाना पुलिस की टीम, जिसमें एसआई मधु कुमारी और अन्य अधिकारी शामिल थे, उपस्थित थे।