नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क समीप एनएच 57 पर गत 28 मई को मकई बेचकर आ रहे एक व्यापारी एवं उनकी पत्नी के साथ दियारी पंचायत के कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर पीड़ित ने 06 जून को नगर थाना में आवेदन दिया। एक सप्ताह से ज्यादा दिन बीत जाने पर जब नगर थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित द्वारा एसपी अमित रंजन को एक आवेदन दिया गया। एसपी कार्यालय में दिए आवेदन के अनुसार पीड़ित मकई व्यापारी दियारी वार्ड संख्या 11 निवासी पंकज यादव पिता रघु यादव ने बताया है कि गत 28 मई मंगलवार को वह पूर्णिया से मकई बेचकर अपने पत्नी के साथ घर आ रहा था। जैसे ही संध्या 08 बजे कुसियारगांव स्थित जंगल विभाग के पास पहुंचा तो कुछ विपक्षी लाठी-सोंटा एवं हथियार लेकर घात लगाए बैठे थे। जिसमें विपक्षी लोगों में शामिल दियारी वार्ड संख्या 11 निवासी प्रिंस यादव पिता संतोष यादव, नवजोत यादव, पिता शंभू यादव, पवन यादव, पिता केकाई यादव अचानक से पीड़ित के बाइक बीआर 11एच 7976 को घेर कर चाभी खींच लिया और मकई व्यापारी के गर्दन को पकड़कर उठाकर पटक दिया। इसके बाद लाठी एवं लात-मुक्का से मारपीट करना शुरु कर दिया। जिससे पीड़ित काफी जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उक्त लोगों द्वारा पीड़ित की पत्नी का कपड़ा फाड़ उसे अर्द्धनग्न करते हुए उसके साथ भी काफी मारपीट की एवं गाली-गलोज किया। वहीं मौजूद लोगों द्वारा मकई व्यापारी के पॉकेट से 50 हजार रुपए की छिनतई कर ली। साथ ही जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए 01 लाख रुपए की रंगदारी का भी मांग किया। जिसमें पीड़ित मकई व्यापारी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क समीप एनएच 57 पर गत 28 मई को मकई बेचकर आ रहे एक व्यापारी एवं उनकी पत्नी के साथ दियारी पंचायत के कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर पीड़ित ने 06 जून को नगर थाना में आवेदन दिया। एक सप्ताह से ज्यादा दिन बीत जाने पर जब नगर थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित द्वारा एसपी अमित रंजन को एक आवेदन दिया गया। एसपी कार्यालय में दिए आवेदन के अनुसार पीड़ित मकई व्यापारी दियारी वार्ड संख्या 11 निवासी पंकज यादव पिता रघु यादव ने बताया है कि गत 28 मई मंगलवार को वह पूर्णिया से मकई बेचकर अपने पत्नी के साथ घर आ रहा था। जैसे ही संध्या 08 बजे कुसियारगांव स्थित जंगल विभाग के पास पहुंचा तो कुछ विपक्षी लाठी-सोंटा एवं हथियार लेकर घात लगाए बैठे थे। जिसमें विपक्षी लोगों में शामिल दियारी वार्ड संख्या 11 निवासी प्रिंस यादव पिता संतोष यादव, नवजोत यादव, पिता शंभू यादव, पवन यादव, पिता केकाई यादव अचानक से पीड़ित के बाइक बीआर 11एच 7976 को घेर कर चाभी खींच लिया और मकई व्यापारी के गर्दन को पकड़कर उठाकर पटक दिया। इसके बाद लाठी एवं लात-मुक्का से मारपीट करना शुरु कर दिया। जिससे पीड़ित काफी जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उक्त लोगों द्वारा पीड़ित की पत्नी का कपड़ा फाड़ उसे अर्द्धनग्न करते हुए उसके साथ भी काफी मारपीट की एवं गाली-गलोज किया। वहीं मौजूद लोगों द्वारा मकई व्यापारी के पॉकेट से 50 हजार रुपए की छिनतई कर ली। साथ ही जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए 01 लाख रुपए की रंगदारी का भी मांग किया। जिसमें पीड़ित मकई व्यापारी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।
Leave a Reply