सारस न्यूज, अररिया।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन परिसर में रविवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों और ग्राम कचहरी सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार सरकार, मुख्य सचिव पटना के पत्रांक 1103 (दिनांक 19 मई 2025) के आलोक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित विशेष अभियान की जानकारी दी गई।
बीडीओ ने बताया कि 26 मई से 28 मई 2025 तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी विकास मित्रों और ग्राम कचहरी सचिवों को प्रतिदिन कम से कम 100 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कर्मियों को अपने-अपने मोबाइल फोन के माध्यम से लॉगिन कर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
इस बैठक में बीडीओ संजय कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में विकास मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित कर्मियों में गौरव कुमार, कृष्ण कुमार गोपाल, अजय कुमार गुप्ता, रितम कुमारी, मो. जफर आलम, मो. सरफराज आलम, तारा रानी, पंकज मरिक, रंजू कुमारी, विद्यानंद ऋषिदेव, कविता देवी, उदयचंद पासवान, प्रमोद राम, पंकज साह, देवानंद ऋषिदेव, सुभाष ऋषिदेव, कृत्यानंद मंडल, विकास कुमार शर्मा, सचिदानंद ठाकुर, सोनू कुमार, हीरा भारती, नमिता कुमारी, मंजू कुमारी, प्रेरणा देवी, मिथिलेश कुमार सिंह, रूपा देवी सहित अन्य शामिल रहे।
बैठक में बीडीओ ने कर्मियों को अभियान के दौरान सजग रहकर कार्य करने तथा समयबद्ध रूप से आयुष्मान कार्ड निर्माण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।