Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक सुदीप का पार्थिव शरीर घर लाया गया, आज होगा अंतिम संस्कार।

सारस न्यूज, अररिया।


भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए बुटवल के सुदीप न्यौपाने का पार्थिव शरीर घर लाया गया है। सुदीप अपनी मां, बहन व जीजा के साथ कश्मीर घूमने गए थे, जहां आतंकियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह भारत से सनौली के रास्ते लाया गया शव बुटवल उपमहानगरपालिका-11 के होराइजन चौक स्थित एक घर में लाया गया। कुछ समय तक उन्हें घर पर रखने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियाँ चल रही हैं। पड़ोसी व ग्रामीण मनकामना पथ स्थित उनके घर पर एकत्र हो गए हैं। सभी रिश्तेदार शोक में डूबे हुए हैं। रिश्तेदार पुष्पराज पंत ने बताया कि 27 वर्षीय सुदीप का आज त्रिवेणी धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सुदीप समेत 27 लोग मारे गए थे। वहीं, इस आतंकी हमले की निंदा नेपाल द्वारा भी की गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने टेलीफोनिक वार्ता की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता की व आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मैं नेपाली नागरिक सुदीप की हत्या पर उनके द्वारा व्यक्त की गई संवेदना के लिए आभारी हूं। घटना की निंदा करते हुए ओली ने कहा कि नेपाल भारत के साथ खड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *