फोटो: अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत गंभीर रूप से घायल युवक की तस्वीर
शहर के पास स्थित ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या 09 चमन टोला में बहन को उसके ससुराल में मारपीट किए जाने की सूचना पर पहुंचे भाई को बहन के ससुराल वालों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय मो. अरबाज, पिता जाकिर हुसैन, निवासी चमन टोला, ढोलबज्जा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल युवक के पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी बेटी जैशुन निशा की शादी पांच साल पहले चमन टोला ढोलबज्जा निवासी मो. शमीम, पिता ऐनुल मियां से हुई थी। शादी के समय सामर्थ्यानुसार नगद राशि सहित अन्य उपहार भी दिए गए थे। हालांकि, शादी के बाद से ही दहेज के लिए उनकी बेटी को उसका पति और ससुराल वाले लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
घटना के दिन उनकी बेटी को ससुराल में बुरी तरह मारा-पीटा जा रहा था। जैसे ही उनका बेटा मो. अरबाज उसे बचाने के लिए वहां पहुंचा, ससुराल वालों ने उस पर भी हमला कर दिया। तेजधार हथियारों से किए गए इस हमले में अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया।
सारस न्यूज़, अररिया।
फोटो: अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत गंभीर रूप से घायल युवक की तस्वीर
शहर के पास स्थित ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या 09 चमन टोला में बहन को उसके ससुराल में मारपीट किए जाने की सूचना पर पहुंचे भाई को बहन के ससुराल वालों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय मो. अरबाज, पिता जाकिर हुसैन, निवासी चमन टोला, ढोलबज्जा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल युवक के पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी बेटी जैशुन निशा की शादी पांच साल पहले चमन टोला ढोलबज्जा निवासी मो. शमीम, पिता ऐनुल मियां से हुई थी। शादी के समय सामर्थ्यानुसार नगद राशि सहित अन्य उपहार भी दिए गए थे। हालांकि, शादी के बाद से ही दहेज के लिए उनकी बेटी को उसका पति और ससुराल वाले लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
घटना के दिन उनकी बेटी को ससुराल में बुरी तरह मारा-पीटा जा रहा था। जैसे ही उनका बेटा मो. अरबाज उसे बचाने के लिए वहां पहुंचा, ससुराल वालों ने उस पर भी हमला कर दिया। तेजधार हथियारों से किए गए इस हमले में अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया।
Leave a Reply