नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह चौक समीप खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 11 में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उक्त युवक का गला दबाकर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया। यह कहना मृतक युवक की पत्नी का है। जिसकी सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस के एसआई धनोज गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद मृतक परिवार के ससुराल पक्ष परिजन व आसपास के वार्ड के लोगों ने सड़क जाम कर एनएच 327 ई और एनएच 57 फोरलेन पर टायर और अन्य सामग्री जलाकर अगजनी कर दी। जिससे सड़क पर लंबे कतार में आते जाते वाहनों का जाम लग गया। मामला संभलते न देख एसआई धनोज गुप्ता ने नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को सूचित किया। जिसमें मौके पर नगर थानाध्यक्ष सदल बल सहित 112 वाहन और टाइगर मोबाइल मौके पर पहुंची और पानी डालकर बुझाया। साथ ही लोगों की भीड़ को तितर बितर किया। इधर मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक कबाड़ी का काम करता था व ठेला चलाता था. जिसमें शनिवार के करीब 04 बजे अपने घर से निकल कर कहीं जा रहा था कि इसी दौरान स्थानीय वार्डवासी में एक बालक स्कूटर से अपनी मां को कहीं लेकर जा रहा थ। जिसमें स्कूटर से ठेला में एक दूसरे के साथ भिड़ंत हो गई। नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन स्कूटर पर बैठी महिला को कमर में चोट लग गई। इतने में महिला के पति और ससुर स्थानीय गैराज मालिक ठेला चालक को पीटने लगे और अपने गौदाम में जाकर उसे बंद कर दिया। इस दौरान ठेला चालक की पत्नी व ससुराल पक्ष के अन्य परिजनों ने बीच बचाव किया। जिसमें आरोपी पक्ष के लोग युवक की पत्नी से 05 हजार रुपये की मांग करने लगे, जिसमें युवक के परिजन रुपये देने के लिए मान गए। फिर भी जब आरोपी पक्ष के लोग नहीं माने तो मृत युवक की पत्नी और परिजन युवक को गौदाम के पास से छोड़कर चले गए। इस सारे वाक्या की जानकारी देते बनमनखी निवासी मृतक की भाभी तरन्नुम पति शमशाद ने बताया कि ठोकर लगने के बाद उसके देवर को बुरी तरह से लाठी डंडे से मारा गया। इसके बाद आरोपी पक्ष गैराज मालिक गब्बर पिता गैदा उर्फ रूस्तम ने अपने गौदाम में मृतक बनमनखी निवासी 25 वर्षीय कय्यूम पिता लतीफ अंसारी को हाथ बांधकर बंद कर दिया। जब मृतक युव की पत्नी और उनके परिजन ने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी पक्ष नहीं मान। इसके बाद युवक की पत्नी बीबी आसमीन के जाने के बाद कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उसके पति को मारकर फांसी पर लटका दिया है। इसके बाद से मामला तूल पकड़ता चला गया। जिसमें खबर लिखे जाने तक नगर थाना पुलिस मामला शांत करने में लगी थी और शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही थी। लेकिन मृत युवक के ससुराल पक्ष का कहना था कि जबतक मृत युवक के बनमनखी से परिजन नहीं आते हैं तबतक पोस्टमार्टम में ले जाने से मना किया गया। इधर उग्र भीड़ और स्थानीय लोगों के नहीं मानने पर देर संध्या एसडीपीओ रामपुकर सिंह और एसडीओ नवनील कुमार मौके पर पहुंचे। मामला समझकर सभी को शांत कराया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा ठेला चालक युवक मो कय्यूम के साथ मारपीट की गई है। इसके बाद उसे गौदाम में बंद कर दिया गया। हत्या है या आत्महत्या का मामला। आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। 24 घंटे के भीतर दोषी पर कार्रवाई करते हुए दोषी की गिरफ्तारी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह चौक समीप खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 11 में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उक्त युवक का गला दबाकर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया। यह कहना मृतक युवक की पत्नी का है। जिसकी सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस के एसआई धनोज गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद मृतक परिवार के ससुराल पक्ष परिजन व आसपास के वार्ड के लोगों ने सड़क जाम कर एनएच 327 ई और एनएच 57 फोरलेन पर टायर और अन्य सामग्री जलाकर अगजनी कर दी। जिससे सड़क पर लंबे कतार में आते जाते वाहनों का जाम लग गया। मामला संभलते न देख एसआई धनोज गुप्ता ने नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को सूचित किया। जिसमें मौके पर नगर थानाध्यक्ष सदल बल सहित 112 वाहन और टाइगर मोबाइल मौके पर पहुंची और पानी डालकर बुझाया। साथ ही लोगों की भीड़ को तितर बितर किया। इधर मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक कबाड़ी का काम करता था व ठेला चलाता था. जिसमें शनिवार के करीब 04 बजे अपने घर से निकल कर कहीं जा रहा था कि इसी दौरान स्थानीय वार्डवासी में एक बालक स्कूटर से अपनी मां को कहीं लेकर जा रहा थ। जिसमें स्कूटर से ठेला में एक दूसरे के साथ भिड़ंत हो गई। नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन स्कूटर पर बैठी महिला को कमर में चोट लग गई। इतने में महिला के पति और ससुर स्थानीय गैराज मालिक ठेला चालक को पीटने लगे और अपने गौदाम में जाकर उसे बंद कर दिया। इस दौरान ठेला चालक की पत्नी व ससुराल पक्ष के अन्य परिजनों ने बीच बचाव किया। जिसमें आरोपी पक्ष के लोग युवक की पत्नी से 05 हजार रुपये की मांग करने लगे, जिसमें युवक के परिजन रुपये देने के लिए मान गए। फिर भी जब आरोपी पक्ष के लोग नहीं माने तो मृत युवक की पत्नी और परिजन युवक को गौदाम के पास से छोड़कर चले गए। इस सारे वाक्या की जानकारी देते बनमनखी निवासी मृतक की भाभी तरन्नुम पति शमशाद ने बताया कि ठोकर लगने के बाद उसके देवर को बुरी तरह से लाठी डंडे से मारा गया। इसके बाद आरोपी पक्ष गैराज मालिक गब्बर पिता गैदा उर्फ रूस्तम ने अपने गौदाम में मृतक बनमनखी निवासी 25 वर्षीय कय्यूम पिता लतीफ अंसारी को हाथ बांधकर बंद कर दिया। जब मृतक युव की पत्नी और उनके परिजन ने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी पक्ष नहीं मान। इसके बाद युवक की पत्नी बीबी आसमीन के जाने के बाद कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उसके पति को मारकर फांसी पर लटका दिया है। इसके बाद से मामला तूल पकड़ता चला गया। जिसमें खबर लिखे जाने तक नगर थाना पुलिस मामला शांत करने में लगी थी और शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही थी। लेकिन मृत युवक के ससुराल पक्ष का कहना था कि जबतक मृत युवक के बनमनखी से परिजन नहीं आते हैं तबतक पोस्टमार्टम में ले जाने से मना किया गया। इधर उग्र भीड़ और स्थानीय लोगों के नहीं मानने पर देर संध्या एसडीपीओ रामपुकर सिंह और एसडीओ नवनील कुमार मौके पर पहुंचे। मामला समझकर सभी को शांत कराया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा ठेला चालक युवक मो कय्यूम के साथ मारपीट की गई है। इसके बाद उसे गौदाम में बंद कर दिया गया। हत्या है या आत्महत्या का मामला। आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। 24 घंटे के भीतर दोषी पर कार्रवाई करते हुए दोषी की गिरफ्तारी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
Leave a Reply