Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्य पार्षद ने पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला और कलवर्ट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।

सारस न्यूज़, अररिया।

नगर परिषद फारबिसगंज के तहत वार्ड संख्या 05 और 10 में पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला, और कलवर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर विधिवत रूप से किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य पार्षद ननूतन भारती उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 05 की नगर पार्षद उषा देवी और वार्ड संख्या 10 के पार्षद एवं नगर परिषद सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।

निर्माण कार्य की लागत और उद्देश्य

मुख्य पार्षद ने वार्ड संख्या 05 में समता भवन के समीप 1,81,500 रुपये की लागत से कलवर्ट निर्माण कार्य और वार्ड संख्या 10 में अनिल दादा के घर से मनोज गुप्ता के घर तक 4,83,500 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में नाला, सड़क, और कलवर्ट की आवश्यकता को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे जल जमाव और आवागमन में होने वाली परेशानियों का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सभी वार्डवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

स्थानीय लोगों ने व्यक्त किया आभार

निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित वार्ड के पार्षद, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति सदस्यों का आभार प्रकट किया।

शिलान्यास समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

शिलान्यास कार्यक्रम में नगर पार्षद शंकर उर्फ बुलबुल यादव, नगर पार्षद प्रतिनिधि अशोक फुलसरिया, नगर परिषद के जेई मनोज प्रभाकर, गजेंद्र प्रसाद सिंह, नप के प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय, संवेदक पिंटू यादव, बजरंग बिहारी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों के लिए नगर परिषद के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *